shayari on selling car insurance hindi
shayari on selling car insurance hindi
एलआईसी हर गरीब के लिए अच्छा है,
इसमें पैसा और परिवार की सुरक्षा है।
मुसीबत में जिस पर आस्था है,
एलआईसी ही बचत का रास्ता है।
LIC Shayari Status Quotes in Hindi | एलआईसी शायरी स्टेटस कोट्स :-
एलआईसी एजेंट के पास बैठ जाओ तो यकीन दिला देता है,
कि इंसान को जीने से ज्यादा मरने में फायदा है।
भारत में जितना लोग धुम्रपान और मद्यपान पर उड़ा देते है,
चाहे तो उतने में कई एलआईसी बीमा ले सकते है।
Life Insurance Slogans in hindi | जीवन बीमा पर नारे हिंदी में :-
जिन्दगी में दुर्घटना कभी भी हो सकती है,
मगर दुर्घटना के बाद बीमा नही हो सकती है।
एलआईसी का बीमा लेने में क्या हर्ज है,
यह तो आपका आपके परिवार के प्रति फर्ज है।
Life Insurance Quotes In Hindi | जीवन बीमा पर सुविचार :-
प्यार करना हो तो एलआईसी जैसा करो,
जिंदगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी।
केवल जीवन बीमा ही आपकी,
आर्थिक कीमत का आकलन करता है।
Life Insurance Shayari In Hindi | जीवन बीमा पर शायरी हिन्दी में :-
अर्ज़ किया है.. LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं, वाह वाह,
LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं,
दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर,
उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते हैं।
हमारा Dil कोई निरमा पाउडर नहीं है,
कि पहले इस्तेमाल करे औ फिर विश्वास करे।
हमारा Dil तो LIC है,
जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी।
Life Insurance Status In Hindi | जीवन बीमा पर स्टेटस हिन्दी में :-
समय की है यह माँग,
जरुरी है बीमा प्लान।
जीवन की बस एक है सीमा,
जरुरी है जीवन बीमा।
जिन्दगी में जरुरी साथ पाये,
चलो अब जीवन बीमा कराये।
Funny Shayari, Status, Quotes On Life Insurance :-
खुद बढ़ो, देश बढाओ,
अपना अब जीवन बीमा कराओ।
जीवन में जब मुश्किल समय आये,
इन्शुरेन्स अपनाये – इन्शुरेन्स अपनाये।
जब जीवन हो आसान जीना,
तो जरुर करवाए अपना बीमा।
Life Insurance Funny Jokes In Hindi | जीवन बीमा पर जोक्स हिन्दी में :-
भारत के एक बड़े आफिसर ने जॉब छोड़कर कनाडा के एक विश्व के सबसे बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समेन की नोकरी ज्वाइन की।
बॉस ने पूछा " - तुम्हे कुछ तज़ुर्बा है ? उसने कहा हा में भारत में सेल्समेन ही था।
पहले दिन उस भारतीय ने पूरा मन लगाकर काम किया । शाम के 6 बजे बॉस ने पूछा "- आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये?
भारतीय ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया । बॉस चोंककर बोले - क्या मात्र एक ही सेल । सामान्यत: यहाँ कार्य करने वाले हर सेल्समेन 20 से 30 सेल रोज़ाना करते है । अच्छा ये बताओं तुमने कितने का सेल किया।
"933005 पाउंड्स" - भारतीय बोला।
"क्या - लेकिन तुमने यह कैसे किया" आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा।
"अच्छा , भारतीय ने कहा -" एक व्यक्ति आया और मेने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा , फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा।
फिर उसे मैंने एक बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे। फिर मेने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा। तब मेने कहा कि इसके लिए एक नाव की ज़रूरत पड़ेगी। अतः में उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वाली स्कूनर बोट बेच दी।
जब उसने कहा कि यह बोट उसकी वोल्कस वेगन में नहीं आएगी। तब में उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया और उसे बोट केरी करने के लिए नयी डीलक्स 4 × 4 ब्लेज़र बेचीं।
और जब मैंने उसे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक़्त कहा रहोगे। उसने कुछ प्लान नहीं किया था । तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया।
और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 पाउण्ड की ग्रासरी और बियर के दो केस भी लेगा।
अब बॉस दो कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज़ में पूछने लगा -" तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया जो केवल एक fish hook खरीदने आया था ? ? ?
NO, SIR, युवा भारतीय सेल्समेन ने जवाब दिया। वह तो केवल सरदर्द दूर करने की एक टेबलेट लेने आया था। मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है।
बॉस - "तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था?
भारतीय सेल्समेन - जी मैं भारतीय जीवन बीमा निगम में सेल्समेन था।
बॉस - तुम मेरी कुर्सी पर बेठो। मैं तुम्हारी पुरानी संस्था ( L I C ) ज्वाईन करने जा रहा हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं