Mom Dad Anniversary Status, Shayari, Quotes in Hindi
Mom Dad Anniversary Status, Shayari, Quotes in Hindi
मेरे प्यारे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। भगवान आपको हमेशा खुश रखे!
कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं, आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो, आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई।
यह मंगल रिश्ता है समंदर जैसा गहरा, 25 साल पहले इस दिन पापा ने सजाया था, सेहरा, इस रिश्ते में न आए कभी कोई दरार, इस पर मैं लगा दूं काले टीके का पहरा।
भगवान करे आप दोनों में प्यार कभी कम न हो और आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो। आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे, आप की जोड़ी कभी ना टूटे, आपका परिवार आबाद रहे, ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
मम्मी पापा, आप दोनों से बेहतर और कोई नहीं. शादी की सालगिरह मुबारक
आप दोनों की वजह से मुझे सच्चे प्यार पर यकीन हुआ. आज मैं जो कुछ भी हूँ आप दोनों की वजह से हूँ। मुझे गर्व है कि मैं आप दोनों का बेटा हूँ. शादी की सालगिरह मुबारक।
पहली नज़र का प्यारहो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर धड़कन की सांस हो आप, शादी की सालगृह मुबारक हो।
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो, महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो, इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे, इस दिन तेरे कदमों में बिखर जायें सितारे।
आप दोनों जीती जागती उदाहरण हैं कैसे एक पति पत्नी प्यार के प्रति प्रतिबद्ध रह सकते हैं और अपने परिवार का पोषण कर सकते हैं। आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो!
कोई टिप्पणी नहीं